हथियार तस्कर गिरफ्तार, 9 पिस्तौल और 11 कारतूस-मैग्जीन बरामद की

 शहर में हथियार बरामदगी अाैर बदमाशाें काे पकड़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सोमवार को फिर पुलिस ने 10 देसी पिस्तौल, 5 मैग्जीन, 6 जिंदा कारतूस के साथ दो तस्कराें को गिरफ्तार किया। सरदारपुरा थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालेसर के सुवाणी निवासी राकेश सियाग (18) हथियार बेचने के लिए सरदारपुरा थाना इलाके के महावीर कॉम्प्लेक्स के पास खड़ा है। इस पर पुलिस ने उसे मौके से ही दस्तयाब कर लिया। तलाशी ली तो उसके पास से 9 पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए। वहीं झंवर थाना इलाके के जानादेसर निवासी मनोहर (23) को भी गोल बिल्डिंग के पास दबोचकर एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। जोधपुर में 22 दिनाें में पुलिस 26 बदमाशाें को पकड़कर 53 पिस्ताैल व 63 कारतूस-मैगजीन बरामद कर चुकी है।


माैज-शाैक के पैसे जुटाने काे क्राइम करने लगा
पुलिस के अनुसार आरोपी राकेश सरदारपुरा थाना इलाके में हथियार बेचने की फिराक में घूम रहा था। राकेश दसवीं की पढ़ाई छोड़ने के बाद बदमाशों के संपर्क में आया। उसे मौज-शौक के लिए रुपए चाहिए थे, ये उसे घरवालों से नहीं मिलते थे। स्थानीय बदमाशों से उसका मेलजोल बढ़ने लगा, तो वह भी अपराध जगत में सक्रिय हो गया। वह हथियारों की तस्करी करने लगा।