कोरोना वायरस का एक संदिग्ध सामने आने से मचा हड़कंप, ईरान से लौटे युवक को एमडीएम में किया भर्ती

शहर में सोमवार को कोरोना का एक संदिग्ध मरीज सामने आने से चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया। हाल ही ईरान से लौटे जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के इस युवा में करोना के संदिग्ध लक्षण पाए गए है। इस पर इसे सोमवार दोपहर जोधपुर शहर के एमडीएम अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। फिलहाल अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। 


 जोधपुर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र का एक युवा ईरान में नौकरी करता है। चंद दिन पूर्व ही वह ईरान से लौटा है। यहां लौटने के बाद रविवार को उसकी तबीयत गड़बड़ा गई। कोरोना पीड़ित जैसे लक्षण पाए जाने पर उसके गांव के चिकित्सक ने तुरंत आला अधिकारियों को संदिग्ध मरीज की जानकारी दी। संदिग्ध मरीज की जानकारी मिलते ही पूरा महकमा सक्रिय हो गया। आनन-फानन में उसे गांव से लाकर दोपहर को एमडीएम में आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉक्टर उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे है। एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही इस बारे स्पष्ट हो पाएगा। 


उल्लेखनीय है कि चीन के पश्चात ईरान में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। ईरान में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 978 तक पहुंच चुकी है। इनमें से 54 जनों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।